नई दिल्ली। घरेलू आभूषण निर्माताओं की नरम मांग और कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 190 रुपये और घटकर 32,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसके दाम में गुरुवार को भी 50 रुपये की गिरावट आई थी।
वहीं सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कम उठाव से चांदी भी 100 रुपये टूटकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 190 रुपये टूटकर क्रमश: 32,210 रुपये और 32,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 220 रुपये घटकर 39,205 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपये और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर में मजबूती की वजह से विदेशी बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव रहा और इसमें गिरावट आई।
इसका घरेलू बाजार की कीमतों पर असर पड़ा। इसके अलावा, घरेलू आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग घटने से भी कीमतों पर दबाव डाला। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.48 प्रतिशत गिरकर 1,316.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि चांदी 0.27 प्रतिशत टूटकर 16.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।
विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर में मजबूती की वजह से निवेशक उसमें निवेश करना फायदेमंद समझते हैं और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घट जाती है। वहीं डॉलर के दाम बढ़ने से अन्य विदेशी मुद्राओं में सोने का आयात महंगा हो जाता है जिससे इसकी मांग पर असर होता है। इन दोनों वजहों से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिलती है।
कोटा सर्राफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32250 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37620 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37800 रुपये प्रति तोला।