नई दिल्ली। टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) एक बार फिर देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई। गुरुवार को टीसीएस की मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए के पार हो गई। इसके साथ ही उसने इस मामले में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को पीछे छोड़ दिया। मार्केट क्लोजिंग के समय टीसीएस की मार्केट कैप 6,00,569 करोड़ रुपए थी।
4 फीसदी चढ़ा टीसीएस का स्टॉक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर टीसीएस का स्टॉक 4.04 फीसदी चढ़कर 3,137.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान उसने 4.46 फीसदी बढ़त के साथ 3,150 रुपए का स्तर भी छूआ। इसके साथ ही टीसीएस की मार्केट कैप आरआईएल की मार्केट कैप 5,87,570 करोड़ रुपए से 12,998.89 करोड़ रुपए ज्यादा हो गई। वहीं आरआईएल का स्टॉक बीएसई पर 0.16 फीसदी हिकर 927.55 रुपए पर बंद हुआ।
ये हैं मार्केट कैप में टॉप 5 कंपनियां
इसके साथ ही टीसीएस देश की सबसे ज्यादा मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन गई। टीसीएस के बाद आरआईएल का नंबर है। उसके बाद तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक (4,99,892.24 करोड़ रुपए), आईटीसी (3,19,752 करोड़ रुपए) और एचडीएफसी (3,06,416 करोड़ रुपए) का नंबर आता है।
जनवरी में भी 6 लाख करोड़ के पार हुई थी मार्केट कैप
इसी साल 24 जनवरी को भी टीसीएस की मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई थी। टीसीएस यह उपलब्धि हासिल करने वाली आरआईएल के बाद दूसरी कंपनी बनी थी।