Gold Silver Price: सोना 79200 रुपए बिका, चांदी 2200 रुपए सस्ती

0
5

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु शुक्रवार को 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 2,200 रुपये टूटकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये घटकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह कीमती धातु 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 478 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,896 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 574 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88,307 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। दिन के कारोबार के दौरान, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर यह सफेद धातु 1,081 रुपये या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87,800 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर आ गई।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस या 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एशियाई सत्र के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद सोने में गिरावट जारी रही।