नई दिल्ली। हुवावे कम्पनी ने अपने बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन Huawei Mate X6 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। खुद कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है, जहां फोल्डेबल फोन को चीन के बाहर के बाजारों में पेश किया जाएगा।
कम्पनी ने इसे नवंबर में चीन में 7.93-इंच इनर डिस्प्ले और 6.45-इंच क्वाड-कर्व्ड OLED कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था। फोन के कलेक्टर एडिशन में सेकंड-जेनरेशन बेसाल्ट-टेम्पर्ड कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें लेटेस्ट इन-हाउस किरिन 9100 चिपसेट के साथ 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110 एमएएच की बैटरी भी है।
हुवावे ने एक X पोस्ट में घोषणा की है कि 12 दिसंबर को दुबई में एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा। हालांकि कंपनी ने इवेंट में पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पोस्ट में हैशटैग “#UnfoldtheClassic” शामिल है। इससे पता चलता है कि हाल ही में लॉन्च हुआ हुवावे मेट एक्स6 बुक-स्टाइल फोल्डेबल उस दिन चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट एक्स6 में 7.93-इंच (2440×2240 पिक्सेल) प्राइमरी OLED स्क्रीन और 6.45-इंच (1080×2440 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड OLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,440 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है। वहीं, कलेक्टर एडिशन में सेकंड-जेनरेशन बेसाल्ट-टेम्पर्ड कुनलुन ग्लास प्रोटेक्शन है। यह संभवतः किरिन 9100 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन हार्मोनीओएस 4.3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो, हुवावे मेट एक्स6 में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 40-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और पीछे की तरफ 48-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। फोन में दो 8-मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरा सेंसर भी हैं।
हुवावे मेट एक्स6 में 5110 एमएएच की बैटरी है, जबकि कलेक्टर एडिशन में 5200 एमएएच की सेल है। सभी वेरिएंट 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन को धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX8 रेटिंग मिली है।
अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
चीन में हुवावे मेट एक्स6 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि कलेक्टर एडिशन के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 14,999 (लगभग 1,75,000 रुपये) से शुरू होती है।