Stock Market: सेंसेक्स 445 अंक चढ़ कर फिर 80 हजार के पार, निफ्टी 24276 पर बंद

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शुरुआती कारोबार की गिरावट से उभरते हुए सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों ने स्मार्ट रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स करीब 445 अंक चढ़कर एक बार फिर से 80 हजार के पार निकल गया। निफ्टी 50 में जी तेजी देखी गई।

30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 445.29 अंक या 0.56 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 80,248.08 पर बंद हुआ। इससे पहले, यह इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट क साथ 79,308.95 अंक पर आ गया। आज सेंसेक्स 80,337.82 की ऊंचाई तक पहुंचा था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 144.95 अंक या 0.6 प्रतिशत मजबूत होकर 24,276.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,008.65 और 24,301.70 के रेंज में कारोबार हुआ। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 445.29 अंक या फिर 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,248.08 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.60 प्रतिशत या फिर 144.95 अंक की तेजी के साथ 24,276.05 पर बंद हुआ है।

टॉपर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एनटीपीसी सहित 9 कंपनियो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सोमवार को सेंसेक्स में एनटीपीसी के शेयरों में 1.55 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स की तेजी में आज सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। अकेले रिलायंस का योगदान 97.45 अंक का रहा। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने 45.16 अंक का योगदान किया है। टाइटन और मारुति ने 20-20 अंक का योगदान किया है।