ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां से आयकर छापे में 50 किलो सोना, 5 करोड़ की नकदी बरामद

0
4

उदयपुर। Income Tax Raid: राजस्थान की बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर पिछले तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद विभाग ने ट्रांसपोर्ट मलिक के पास बेहिसाब सोना और नकदी बरामद की है।

आयकर विभाग ने अब तक व्यवसायी के बैंक लॉकर सहित सभी ठिकानों से करीब 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। कल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 8 बैंक लॉकरों से करीब 28 किलो सोना मिला है। अनुमान है कि इस छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

आयकर विभाग ने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में टीकम सिंह राव और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और बेनामी संपत्ति का पता चला। टीकमसिंह राव के भाई गोविंद सिंह राव, जो बांसवाड़ा शाखा का संचालन करते हैं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इनका यह राजनीतिक कनेक्शन भी विभाग की जांच के केंद्र में है।

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ अन्य नामी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हो सकती है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव कर रहे हैं। विभाग इस मामले में अन्य वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रहा है। विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में टैक्स चोरी और अघोषित संपत्तियों का बड़ा खुलासा होने की संभावना है। यह मामला न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में टैक्स चोरी पर एक कड़ा संदेश देने वाला हो सकता है।