Stock Market: सेंसेक्स 190 अंक चढ़कर 81 हजार के पार, निफ्टी 24500 पर खुला

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Opened: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी तेजी कायम रखते हुए बढ़त के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 190 अंक की बढ़त लेकर 81,036.22 पर खुला।

इससे पहले मंगलवार को यह 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त में खुला और 24,500 के पास पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,664.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू निवेशकों ने 250.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बाजार के लिए आज के ट्रिगर्स
आज के कारोबार के लिए निवेशकों के दिमाग में नवंबर के सर्विज और पीएमआई डेटा के साथ आरबीआई की एमपीसी बैठक (RBI MPC MEET) भी होगी। आरबीआई की बैठक बुधवार (04 दिसंबर) से शुरू होगी और शुक्रवार, 6 दिसंबर तक चलेगी।बैठक के नतीजों का असर बाजार की भावनाओं पर पड़ सकता है। वहीं, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:46 बजे 24,540 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद बंद से थोड़ा पीछे था।

इक्विटी बाजारों में हालिया सुधार के बावजूद भारत में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लिए मार्केट कैप का रेश्यो ऊंचा बना हुआ है। मंगलवार को यह 147.5 प्रतिशत था, जो 10 साल के औसत 94 प्रतिशत से 56 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान रेश्यो इस वर्ष सितंबर के अंत में 154 प्रतिशत के ऑल टाइम हाई रेश्यो से थोड़ा कम है।

कल कैसा रहा था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल की और हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 80,845.75 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ।