कोटा। नवम्बर में ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 38 हजार से अधिक मामलों में 2.44 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल चालू वित्तीय वर्ष में अबतक आठ माह अप्रैल एवं नवम्बर में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 2,71,958 मामलों से 16.32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
इसमें बिना टिकट के 1,13,420 मामले, अनुचित टिकट के 1,58,276 मामले एवं 262 बिना बुक गये सामान के मामले शामिल हैं। जबकि केवल नवम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 15,858 मामले, अनुचित टिकट के 22,542 मामले एवं 8 बिना बुक गये सामान के मामले पकड़े गए। इनसे कोटा मंडल को केवल नवम्बर में 38,408 मामलों से कुल 2.44 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।