नई दिल्ली। Upcoming IPO News: भारत के प्राइमरी मार्केट्स इस हफ्ते एक बार फिर व्यस्त नजर आएंगे। सुरक्षा डायग्नोस्टिक की लिस्टिंग के साथ ही SME प्लेटफॉर्म्स पर 7 नई कंपनियों के IPO आने वाले हैं। इनमें गणेश इन्फ्रावर्ल्ड, अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया, आभा पावर एंड स्टील, एपेक्स इकोटेक, राजपूताना बायोडीजल, राजेश पावर सर्विसेज, और सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स शामिल हैं।
BSE के डेटा के अनुसार, इस साल 136 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए हैं। इनमें से 75 कंपनियों ने मेनबोर्ड पर डेब्यू किया है, जिससे निवेशकों को कई विकल्प मिले हैं।सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। इसका सब्सक्रिप्शन 29 नवंबर 2024, शुक्रवार से शुरू होकर 3 दिसंबर 2024, मंगलवार को बंद होगा। आवंटन का आधार 4 दिसंबर 2024, बुधवार को तय किया जाएगा।
अगले हफ्ते मेनबोर्ड पर कोई नया IPO सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुलेगा। हालांकि, SME प्लेटफॉर्म्स पर तीन कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं।एमरल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का IPO 5 दिसंबर 2024, गुरुवार से 9 दिसंबर 2024, सोमवार तक खुला रहेगा। इसका आवंटन 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को फाइनल होने की उम्मीद है, और शेयर 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
निसस फाइनेंस सर्विसेज का IPO 4 दिसंबर 2024, बुधवार से 6 दिसंबर 2024, शुक्रवार तक खुलेगा। इसका आवंटन 9 दिसंबर 2024, सोमवार को तय होने की संभावना है, और शेयर 11 दिसंबर 2024, बुधवार को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
वहीं, प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (SME REIT) का IPO 2 दिसंबर 2024, सोमवार से 4 दिसंबर 2024, बुधवार तक खुला रहेगा। इसका आवंटन 5 दिसंबर 2024, गुरुवार को फाइनल हो सकता है, और शेयर 9 दिसंबर 2024, सोमवार को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं।
इसके साथ ही, बाजार में हलचल बढ़ाने वाला अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज का बहुप्रतीक्षित IPO, जो करीब 3,500 करोड़ रुपये का हो सकता है, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी सटीक तारीखों की घोषणा नहीं की है।