Coriander Future: बिजाई में कमी के कारण धनिया वायदा बाजार में तेजी का माहौल

0
20

नई दिल्ली। धनिया की बिजाई में कमी और मौसम के अनुकूल न होने के कारण वायदा बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है, और आगे भी इसमें वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इस खबर के लिखे जाने तक नवंबर वायदा 4.82% बढ़कर 7,248 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच चुका है।

दिसंबर, जनवरी और अप्रैल के वायदा अनुबंधों में भी अच्छी तेजी देखी गई है। इसका मुख्य कारण गुजरात और राजस्थान में धनिया की बिजाई की गति में आई कमी है, जिसके चलते वायदा के साथ-साथ हाजिर बाजार में भी तेजी का रुझान देखा गया है।

इस साल खरीफ सीजन में लम्बे समय तक बारिश होने के कारण कई फसलों की कटाई देर से हुई, जिसके कारण बिजाई में भी देरी आई है। इस देरी से न केवल धनिया, बल्कि अन्य फसलों की बिजाई भी प्रभावित हुई। गुजरात कृषि विभाग के अनुसार, 11 नवंबर तक राज्य में केवल 382 हेक्टेयर क्षेत्र में धनिया की बिजाई हो पाई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,599 हेक्टेयर था। यह स्थिति दर्शाती है कि इस वर्ष बिजाई में काफी कमी आई है।

गुजरात में औसतन 3 सालों में धनिया की बिजाई 1,58,440 हेक्टेयर के आस-पास रही है। ऐसे में बिजाई के क्षेत्र में कमी आने के कारण उत्पादन में भी गिरावट का अनुमान है, जो वायदा बाजार में तेजी को बढ़ावा दे रहा है।

राजस्थान में भी बिजाई की कमी
राजस्थान में भी धनिया और जीरा की बिजाई पिछड़ने का असर दिख रहा है। हालांकि, जीरा का उत्पादन पिछले साल अच्छा हुआ था, जिससे उसकी उपलब्धता अभी तक अच्छी बनी हुई है, और इसका वायदा बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। लेकिन धनिया की बिजाई में देरी के कारण वायदा बाजार में इसकी कीमतों में तेजी आई है।