वाया भरतपुर, जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनामी कोच

0
9

कोटा। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भरतपुर होकर जाने वाली जयपुर-गोमतीनगर(लखनऊ) एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनामी कोच लगाया जा रहा हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस में जयपुर से 26 नवम्बर एवं 29 नवम्बर और गाड़ी संख्या 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस में गोमतीनगर से दिनांक 27 नवम्बर एवं 30 नवम्बर को एक अतिरिक्त थर्ड एसी इकोनामी कोच के साथ चलेगी।