राउंड टेबल सेवा सप्ताह का आगाज आज से, पर्यावरण एवं पशु सुरक्षा के लिए उठेंगे हाथ

0
5

कोटा। Round Table Service Week: राउंड टेबल इंडिया (RTI) की इकाई कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल-306 द्वारा 11 से 17 नवंबर तक सामाजिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए कार्य किए जाएंगे। गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह का कन्वीनर आकाश बत्रा, सिद्धार्थ अजमेरा के निर्देशन में किया जाएगा।

चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह का आगाज विद्यार्थियों में उत्साह व उमंग के संचार के साथ किया जाएगा। कोटा के राजकीय विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को फन सिनेमा में फीचर फिल्म दिखाई जाएगी एवं भारत सेवा समिति वृद्धाश्रम श्रीनाथपुरम में बुजुर्गों हेतु वस्त्र, बर्तन व आवश्यक वस्तुएं भेंट की जाएंगी।

सचिव मुकुल जैन ने बताया कि 12 नवंबर को एफटीई सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए ‘गुड टच-बैड टच’ एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। साथ ही, पशु कल्याण के तहत पक्षियों और गायों को चारा खिलाने एवं वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।

13 नवंबर को ‘पब्लिसिटी डे’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें RTI सप्ताह के प्रचार के लिए स्वयं के वाहनों में सेवा कार्यों की जानकारी के पोस्टर व बैनर सहित शहर के मुख्य मार्गों व गलियों से निकल कर जनता को जागरूक किया जाएगा।

चेयरमैन गोयल ने बताया कि इसी क्रम में 14 नवंबर को ‘तारे जमीन पर’ कार्यक्रम के अंतर्गत एफटीई स्कूल में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिससे उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाएगा।

15 नवंबर को समाज के प्रति सेवा भावना को और मजबूत करते हुए दादाबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा तथा इस सप्ताह का समापन 16-17 नवंबर को ‘नेशनल फेलोशिप डे’ के साथ होगा।

चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने कहा कि इस पूरे सप्ताह का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता बढ़ाना, लोगों को सेवा के लिए प्रेरित करना और जरूरतमंदों की मदद करना है। राउंड टेबल इंडिया का यह प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।