Annakoot: अग्रवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव 9 को, 20 हजार लोग होंगे शामिल

0
2

कोटा शहर की सभी अग्रवाल संस्थाएं एक साथ मिलकर करेगी आयोजन

कोटा। Annakoot Mahotsav: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोटा जिला के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेशचन्द्र गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा व समस्त अग्रवाल समाज की इकाइयों का अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर को दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर आयोजित होगा।

मुख्य संयोजक सन्तोष राजेन्द्र अग्रवाल व स्वागत अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 25 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें भोजन समिति, मंच संचालन, अतिथि सत्कार समिति बनाई गई है। कार्यक्रम में भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।

जिला समन्वयक नवल गर्ग व युवा संयोजक आशीष जैन ने बताया कि भोजन की व्यवस्था महिलाएं संभालेंगी। अतिथियों को अपने हाथों से भोजन परोसने के लिए काउंटर पर 151 महिलाओं की टीम तैयार की गई है। सभी महिलाएं एक जैसी साड़ी में उपस्थित रहेगी। जिला सह समन्वयक मयंक अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के सभी घरों में कूपन पहुंचाए जा रहे हैं। समाज के एक-एक सदस्य को जोड़ा जा रहा है। जिसे पारिवारिक माहौल दिया जा सके।

20 हजार लोग शामिल होंगे
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।

56 छप्पन भोग की झांकी सजेगी
युवा अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में गिर्राजधरण की झांकी सजाई जाएगी। महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा।