कोटा । रिलायंस जियो ने जियो सिनेमा का वेब वर्जन लॉन्च कर दिया है। इससे अब जियो टीवी को कम्प्यूटर, लैपटॉप पर ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। अभी तक जियो टीवी मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध थी। जियो यूजर्स काफी लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहे थे। अब जियो टीवी ऐप पर जो कंटेंट अवेलेबल होता है वो कंटेंट जियो टीवी वेब वर्जन पर भी अवेलेबल होगा। अब जियो व्यूअर्स को एसडी और एचडी चैनल्स का ऑप्शन भी मिल गया है।
देखने के लिए क्या करना होगा
जियो टीवी का वेब वर्जन देखने के लिए आपको अपने जियो अकाउंट से लॉगइन करना होगा। जिन यूजर्स के पास जियो की 4G सिम है, वही यह कंटेंट देख सकेंगे।
7 दिन पुराना कंटेंट भी देख सकेंगे
जियो टीवी के खास फीचर्स वेब वर्जन में भी अवेलेबल होंगे। जैसे इसमें व्यूअर्स पिछले 7 दिनों का कंटेंट देख सकेंगे। ऐसे में यदि आपने अपना कोई पसंदीदा प्रोग्राम मिस कर दिया है तो आप उसे बाद में ऑनलाइन देख सकेंगे।
550 चैनल्स हैं जियो के पास
इंडियन टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो टीवी लीडिंग लाइव टीवी सर्विस है। अभी जियो टीवी 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स दे रही है।
एयरटेल टीवी, वोडफोन प्ले, आइडिया मूवीज एंड टीवी से इस मामले में जियो काफी आगे है।
एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स तक होगा।
वेब वर्जन में होंगी ये कैटेगरी
जियो टीवी के वेब वर्जन में एंटरटेनमेंट, मूवीज, किड्स, स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, इंफोटेंमेंट, रिलिजियस, न्यूज, म्यूजिक, रीजनल, डिवोशनल, बिजनेस न्यूज जैसी कैटेगरी जियो टीवी के वेब वर्जन में व्यूअर्स को मिलेंगी।
हिंदी के साथ ही मराठी, पंजाबी, उर्दू, बंगाली, इंग्लिश, मलयालम, तमिल, गुजराती, तेलुगु, भोजपुरी, नेपाली आदि लैंग्वेज भी यहां अवेलेबल हैं। जियो यूजर्स किसी भी ब्राउजर में https://jiotv.com/ ये टाइप कर जियो टीवी देख सकते हैं।