Gold Silver Price: सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से मामूली नीचे, चांदी औंधे मुंह गिरी

0
6

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं और 50 रुपये की गिरावट के साथ 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं।

सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। चांदी की कीमत 1,000 रुपए गिरकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछली बार इसका भाव 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
विज्ञापन

इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50 रुपये घटकर 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग के कारण पीली धातु की कीमतों में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 54 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। हालांकि, एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी चांदी का वायदा भाव 101 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 90,635 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन कॉमेक्स में 2,640 अमेरिकी डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद इसमें तेजी आई। डॉलर सूचकांक के सकारात्मक खुलने के कारण शुरुआती बिकवाली का दबाव देखा गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी व करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “हालांकि, डॉलर के कमजोर होने से सोने को समर्थन मिला और यह 2,640 डॉलर से बढ़कर 2,655 डॉलर पर पहुंच गया।”

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 2,669.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, “इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वक्ताओं द्वारा अमेरिकी ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों की प्रतीक्षा करने से सोने की कीमतों में स्थिरता आई, जबकि नवंबर में कटौती की संभावना बनी रही।”