केशोराय पाटन-बून्दी होकर आगरा कैंट से असारवा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
4

कोटा। रेल प्रशासन सीजन में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 04169/04170 आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 मार्च से 1 अप्रैल के बीच संचालित की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04169 आगरा कैंट से असारवा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान कर केशोराय पाटन 18.33 बजे, बून्दी 19.13 बजे आगमन कर असारवा अगले दिन 05.45 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04170 असारवा से आगरा कैट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन असारवा से मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर बून्दी 19.58 बजे, केशोराय पाटन 20.38 बजे आगमन कर अगले दिन रात 02.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बून्दी, मांडलगढ़, चंदेरिया, उदयपुर सिटी, डूंगरपुर एवं हिम्मत नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच सरंचना : इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 स्लीपर श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच होंगे।