Stock Market: सेंसेक्स 312 अंक उछलकर 81872 पर और निफ्टी 25 हजार के पार

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को उच्च स्तर पर कारोबार करते दिख रहे हैं। दोपहर 12 बजे, BSE Sensex 312 अंकों की बढ़त के साथ 81,872.18 के स्तर पर दिखा, जबकि NSE Nifty 0.34 फीसदी उछलकर 25,020 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की मंगलवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई, जो कि अमेरिकी मार्केट में सोमवार को हुई भारी बढ़त के चलते हुई। हालांकि, निवेशक अब भी सेंट्रल बैंकों के फैसलों और महत्वपूर्ण डेटा का इंतजार कर रहे हैं।

शुरुआत में, बीएसई सेंसेक्स 228 अंकों या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,788 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 63 अंकों या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,999 पर ट्रेड करता नजर आया।

इस बीच, सोमवार को अमेरिकी स्टॉक्स तेज बढ़त के साथ बंद हुए और डॉलर मजबूत हुआ। तीनों प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर गए। S&P 500 और Dow ने चार सत्रों की गिरावट का सिलसिला खत्म किया और मार्च 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट से वापसी की। टेक्नोलॉजी-फोकस्ड Nasdaq ने भी वापसी दर्ज की।