कोटा। लायंस डिस्ट्रिक्ट के प्राइम प्रोग्राम भविष्य का संरक्षण के अंतर्गत स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलाई कलां ग्राम में कंप्यूटर लैब में टेबल एवं स्टूल भेंट किए।
अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि लेब में कंप्यूटर रखने और छात्रों के बैठने के लिए ₹20,000/ का फर्नीचर भेंट किया। साथ ही साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रोजेक्ट हंगर राजकुमार गुप्ता ने छात्रों को समय प्रबंधन के बारे में बताया। इस मौके पर रीजन चेयरमैन दिनेश खुवाल, ललित बाहेती उपस्थित रहे । प्रिंसिपल उमेश शर्मा और स्टाफ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।