NEET PG 2024: नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधे डाउनलोड

0
6

नई दिल्ली। NEET PG Admit Card : NEET PG 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र NBEMS द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ही आज जारी कर दिए गए। बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

उम्मीदवार अपने विवरणों को भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) द्वारा नीट पीजी 2024 हॉल टिकट जारी किया जा रहा है। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी एग्जाम डेट 11 अगस्त 2024 है। तय तारीख में NEET PG Exam का संचालन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से शाम 7 बजे तक होगी। इसके लिए नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप और नीट पीजी एग्जाम सेंटर कहां होगा, इसकी डिटेल पहले ही जारी की जा चुकी है।

नीट पीजी एमडिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. नीट पीजी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in neet pg 2024 पर जाएं।
  2. होम पेज पर आपको NEET PG Admit Card Link 2024 मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  3. एनबीईएमएस नीट पीजी लॉगिन विंडो ओपन हो जाएगा। यहां अपना नीट पीजी एप्लिकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करें।
  4. कैंडिडेट डैशबोर्ड खुलेगा। यहां आपको आपका पीजी नीट एडमिट कार्ड मिल जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

अपने एडमिट कार्ड में हर एक डिटेल अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो, तो तुरंत नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से संपर्क करके उसमें सुधार करवा लें। अगर सब सही है तो ध्यान रखें कि आप जो प्रिंट ले रहे हैं, वो साफ सुथरा हो। सभी प्रिंट क्लीयर नजर आ रहे हों।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक

NEET PG क्या है?
एमबीबीएस के बाद पीजी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए आपको आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है, जिसका नाम नीट पीजी है। जैसे नीट यूजी से MBBS कोर्स में एडमिशन मिलता है। उसी तरह नीट पीजी से एमडी, एमएस समेत जैसे मेडिकल पीजी कोर्सेस में दाखिला मिलता है।