कोटा। डबल डेकर रैक का ट्रायल 21 एवं 22 जुलाई को 120 से 180 किमी/घंटा की रफ्तार से नागदा-शामगढ़ पर किया गया, जिसमें रोहलखुर्द-लूनी एवं दरा-अलनिया के बीच अधिकतम 180 किमी/घंटा की गति से ट्रायल किया।
इससे पहले 12 से 14 जुलाई के बीच 120 से 180 किलोमीटर/घंटा की गति से नागदा-शामगढ़ खण्ड पर डाउन लाइन पर किया गया। 15 जुलाई को इस रैक का ट्रायल कोटा-लबान खण्ड पर गुडला से लबान के मध्य 180 किमी/घंटा की गति से किया गया। जबकि 16 एवं 17 जुलाई को एयर सस्पेंशन स्प्रिंग को पंचर अवस्था में 60 से 105 किमी/घंटा की गति से नागदा-शामगढ़ खण्ड पर किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि डबल डेकर रैक का ट्रायल आरडीएसओ के संयुक्त निर्देशक परीक्षण बी एम सिद्दीकी के निर्देशन में किया जा रहा है। इस ट्रायल में के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक, सुशील जेठवानी एवं लोको निरीक्षक आरएन मीना ने लखनऊ टीम के साथ को-आर्डिनेट किया।
गुडला से लाखेरी खण्ड पर 23 जुलाई को 160-180 किमी/घंटा से डबल डेकर का परीक्षण किया जाएगा। अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन,लखनऊ टीम मंडल के परिचालन विभाग के सहयोग से 12 जुलाई से डबल डेकर रैक का ट्रायल कर रही है।