Kharif Crop MSP: सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी 12.7% तक बढ़ाया

0
26

धान की एमएसपी 117 रुपये और सोयाबीन की 292 बढ़ाई

नई दिल्ली। MSP of Kharif Crops: केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5 से 12.7 फीसदी तक बढ़ा दिया है। धान का एमएसपी 5.4 फीसदी बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सरकार के पास अधिशेष चावल भंडार होने के बावजूद हुई है।

हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्त्वपूर्ण पहल है। एमएसपी वृद्धि की घोषणा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी है।

सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 117 रुपये बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है जबकि ‘ए’ ग्रेड का एमएसपी बढ़ाकर 2,320 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में एक स्पष्ट नीतिगत निर्णय लिया था कि एमएसपी उत्पादन की लागत से कम से कम 1.5 गुना होना चाहिए और एमएसपी वृद्धि में इस सिद्धांत का पालन किया गया है।

समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी रुपये प्रति क्विंटल इस तरह

फसल2024-252023-24वृद्धि
धान2,3002,183117
धान (ए)2,3202,203117
ज्वार3,3713,180191
बाजरा2,6252,500125
मक्का2,2252,090135
अरहर7,5507,000550
उड़द7,4006,950450
मूंगफली6,7836,377406
सूरजमुखी7,2806,760520
सोयाबीन4,8924,600292
तिल9,2678,635632