उमेश गोयल बेस्ट रोटेरियन ऑफ द ईयर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 175 सदस्य सम्मानित

0
69

कोटा। रोटरी क्लब कोटा का आभार- 2024 कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। आभार कार्यक्रम में क्लब के सत्र 2023 – 24 में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले 175 सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने सभी के समक्ष वार्षिक सेवा कार्यों का चलचित्र विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि क्लब का सत्र 2023 -24 बहुत ही सफलतापूर्वक बीता। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज सोनी द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के दौरान प्रोजेक्ट निदेशक उमेश गोयल – श्वेता गोयल, डॉ. नीरज बरथूनिया – भावना बरथूनिया, मुकेश चौधरी – संवेदना चौधरी, संदीप कोठरी, अमन जैन, आशीष खण्डेलवाल एवं विनीत जैन द्वारा विभिन्न गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम में क्लब के लगभग 150 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। क्लब सचिव दीपक मेहता ने बताया कि बेस्ट प्रोजेक्ट निदेशक मानक ट्रॉफी राजकुमार जैन, बेस्ट वोकेशनल एक्सीलेंस भाटिया ट्रॉफी सुरेश चंद जैन, हाईएस्ट अटेंडेंस कल्याण ट्रॉफी संदीप कोठारी, हाईएस्ट फंड रेजिंग अमित मेमोरियल ट्रॉफी पूर्व अध्यक्ष एके जैन, बेस्ट रोटेरियन बिरला ट्रॉफी उमेश गोयल, बेस्ट न्यू मेंबर केसी जैन सर्राफ ट्रॉफी दीपक भार्गव, लाइफ टाइम अचीवमेन्ट खन्ना ट्रॉफी बीएल गुप्ता को दिया गया।

प्राइड सपरा ट्रॉफी मुकेश चौधरी, माइलस्टोन स्टोन शालता प्रसाद अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, लीडरशिप बीएल गुप्ता एनुअल ट्रॉफी मुकेश व्यास, हॉल ऑफ फेम रुक्मणि देवी ट्रस्ट ट्रॉफी प्रज्ञा मेहता, डायमंड रोटेरियन कलाकुंज एनुअल ट्रॉफी नितिन अग्रवाल, सर्विस टू ह्यूमैनिटी अवार्ड हरीश चांदीवाला मेमोरियल ट्रॉफी यतीश जैन, विहान द राइजिंग सन मोस्ट प्रोमिसिंग इंटरैक्ट आगम्या जैन, वामा पुरस्कार मोस्ट सप्पोर्टिव स्पाउस मेंबर शशि अग्रवाल को दिया गया। कार्यक्रम में लाइव बैंड द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। सदस्यों को प्रिविलेज कार्ड वितरित किए गए।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी एवं विनीता गोस्वामी, क्लब सचिव दीपक मेहता, रितिका मेहता एवं क्लब कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं नम्रता अग्रवाल मंचासीन रहे।