निर्जला एकादशी आज, मथुराधीश मंदिर पर होगा नौका विहार का मनोरथ

0
10

कोटा। बल्लभ संप्रदाय की शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पर निर्जला एकादशी पर मंगलवार को शाम 6:30 बजे के बाद सेवाअनुकूल समय में प्रभु के नौका विहार के मनोरथ के दर्शन होंगे। प्रथम पीठ युवराज गोस्वामी मिलन कुमार बावा ने बताया कि मनोरथ के दौरान प्रभु के बगीचे में कमर तक जल से भरा जाएगा।

जल में विविध प्रकार के इत्र घोले जाएंगे। मोगरे, गुलाब, कमल आदि के पुष्प और लकड़ी से बने हुए मगरमच्छ और कछुए समेत विभिन्न खिलौने तैराए जाएंगे। मथुराधीश प्रभु फूलों से सजी नौका में जल विहार को निकलेंगे।

राजभोग से लेकर संध्या आरती तक अंदर हर घंटे डोल तिबारी में शीतल जल छिड़का जाएगा। राजभोग श्रृंगार सेवा में मथुराधीश प्रभु को भोग के लिए विशेष सामग्री अर्पित की जाएगी। उत्तपन्न मोगरे में काली के श्रृंगार का भोग लगाया जाएगा। संध्या आरती के समय काली के श्रृंगार का भोग लगाया जाता है।

गोस्वामी मिलन कुमार बावा ने बताया कि भाव यह है कि बृज ललना स्नेह से श्री कृष्ण को इस श्रृंगार से सजाती हैं। काली के श्रृंगार में मीठी रोटी, दही भात, घोला हुआ सत्तू चढ़ाया जाता है।