NEET UG 2024: नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार

0
8

नई दिल्ली। NEET UG 2024: नीट यूजी पेपर लीक मामले में जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक 56 वर्षीय इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका को माना है। इस मामले में अब छात्रों का रोष भी बढ़ता जा रहा है। इसके चलते स्टूडेंट्स अपनी कई मांगो के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगा चुके हैं।

पेपर लीक मामला खुलने के बाद अब स्टूडेंट्स एनटीए से सभी स्टूडेंट्स से परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 1563 स्टूडेंट्स जिनको ग्रेस मार्क्स मिले थे उनकी परीक्षा दोबारा करवाने का एलान कर चुका है। परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है जिसमें कोर्ट ने इन स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द करने का आदेश दिया था।