Stock Market: सेंसेक्स 2303 अंक चढ़ कर 74382 पर बंद, निफ्टी की भी लंबी छलांग

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed: लोकसभा चुनाव के नतीजों के दौरान धराशाई हुआ बाजार में आज स्थिति में सुधार देखने को मिला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3.20 फीसदी यानी 2303.19 अंकों की बढ़त के साथ 74,382.24 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty-50 में भी आज 3.36% का उछाल देखने को मिला। यह 735.85 अंकों की बढ़त बनाते हुए 22,620.35 पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो सभी ग्रीन जोन में बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 8 फीसदी चढ़ गए। टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी थी।

सनफार्मा, जेएसडब्ल्यू, आईटीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, मारुति के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। एचसीएल, एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।