Lok Sabha Elections: दूसरे चरण की सभी 88 सीटों पर कहां-कितना मतदान, जानिए

0
27

नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया। दूसरे दौर में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ है।

जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उनमें 2019 में कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

राज्यवार मतदान के आंकड़े 
जिन राज्यों में वोटिंग हुई है उनमें पिछले चुनाव में मणिपुर, असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे। वहीं, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य थे जहां 65 फीसदी से कम वोटिंग हुई थी। 

राज्य2019 में वोटिंग %2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
उत्तर प्रदेश62.18%53.34
बिहार62.93%54.40
मध्य प्रदेश67.67%55.49
राजस्थान68.42%60.70
छत्तीसगढ़75.12%72.51
जम्मू कश्मीर72.50%67.62
कर्नाटक68.96%64.57
केरल77.84%65.12
महाराष्ट्र62.81%53.76
मणिपुर84.14%77.18
असम81.28%70.68
त्रिपुरा82.90%78.20
पश्चिम बंगाल80.66%71.84