कोटा-दानापुर-कोटा समर स्पेशल ट्रेन कल से हर शनिवार रात 9:25 बजे चलेगी

0
23

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रैल से 30 जून के बीच साप्ताहिक रूप में चलेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना में आशिक संशोधन किया गया है। यह गाड़ी अब कोटा से प्रत्येक शनिवार रात 09:05 बजे प्रस्थान के बजाय रात 09:25 बजे चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक से कोटा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार रात 09:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को सायं 06:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार 28 अप्रैल से 30 जून तक से दानापुर स्टेशन से रात्रि 09:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच सरंचना : इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे।