नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने ZS EV के लिए नया एक्साइट प्रो वैरिएंट लॉन्च किया है, जो किफायती मूल्य पर कई गजब फीचर्स से लैस है। नई एमजी जेडएस ईवी एक्साइट प्रो (MG ZS EV Excite Pro) की कीमत 19.98 लाख रुपये है, जो बेस एक्जीक्यूटिव वैरिएंट से लगभग 1 लाख महंगी है।
यह पहले से उपलब्ध एक्साइट वैरिएंट की जगह लेता है। टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव प्लस और एसेंस वैरिएंट की रिटेल प्राइस क्रमशः 23.98 लाख और 24.98 लाख है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
नई एमजी जेडएस ईवी एक्साइट प्रो (MG ZS EV Excite Pro) इलेक्ट्रिक एसयूवी में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ पेश किया है। यह ऐसा फीचर पेश करने वाली 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली एकमात्र ईवी बन गई है। यह मॉडल 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ-साथ अतिरिक्त सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS समेत अन्य एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। मॉडल में एक डिजिटल की (Digital Key) मिलती है, जो मालिक को बगैर चाबी कार को यूज करने की अनुमति देता है।ff
बैटरी पैक और रेंज: इस ईवी में 50.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी. (प्रमाणित) की रेंज का दावा करती है। इसमें मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 174bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप वैरिएंट के फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, 7-इंच डिजिटल कंसोल और बहुत कुछ शामिल है। यह मॉडल 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है।
मुकाबला: एमजी जेडएस ईवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा XUV400 को टक्कर देती है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल के दिनों में महत्वपूर्ण अपडेट मिले हैं। ZS EV के नए अपडेट ग्राहकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगा।