नई दिल्ली। अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing ने मंगलवार को सबसे सस्ता फोन Nothing Phone 2a भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन के बावजूद कम कीमत पर पेश किया गया है।
नए स्मार्टफोन में भी पारदर्शी बैक पैनल और LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस दिया गया है, हालांकि लाइट्स की संख्या कम है। अनोखे डिजाइन वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से कम रखी गई है।
नथिंग ने बताया है कि नए Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को अगले 3 साल के लिए बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन्स को 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। कंपनी की मानें तो इस स्मार्टफोन को Nothing Phone (1) के मुकाबले कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। कंपनी ने 30 पर्सेंट बेहतर बैटरी लाइफ और 13 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस की बात कही है। कंपनी इसे बेहद अनोखे एक्सपेरिमेंटल डिजाइन के साथ लेकर आई है।
स्पेसिफिकेशंस: नथिंग स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के अलावा बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone 2a में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस की 5000mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
नथिंग के नए फोन में 12GB रैम दी गई है और 8GB वर्चु्अल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। इस डिवाइस में 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। इस डिवाइस में Android 14 पर आधारित NothingOS 2.5 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इस फोन को वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
कीमत: नथिंग स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सबसे पावरफुल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।
कलर ऑप्शंस : Phone 2a को वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।