केंद्र सरकार ने कर्नाटक से 1.39 लाख टन चने की खरीद को मंजूरी दी

0
67

नई दिल्ली। केंद्र ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत रबी सत्र 2023-24 में कर्नाटक से 1.39 लाख टन चने की खरीद को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र ने चालू वित्त वर्ष के लिए कर्नाटक सरकार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत 235.14 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी कर दी है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, करंदलाजे ने कहा कि कृषि मंत्रालय ने मौजूदा रबी सत्र के लिए कर्नाटक में 1,39,740 टन चने की 5,440 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर पीएसएस के तहत खरीद की मंजूरी दे दी।

राज्य को आरकेवीवाई योजना के तहत धनराशि जारी करने के संबंध में मंत्री ने कहा कि 235.14 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त का उपयोग कर्नाटक सरकार इस योजना के तहत आठ घटकों के कार्यान्वयन के लिए करेगी।