OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन हुआ 14,250 रुपए सस्ता, जानिए ऑफर के साथ कीमत

0
190

नई दिल्ली। Amazon Great Republic Day Sale : अमेजन पर OnePlus 10R 5G फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। फोन के फॉरेस्ट ग्रीन और ब्लैक, दोनों ही कलर वेरिएंट पर यह ऑफर मिल रहा है। इस 5G फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी मिलती है।

लॉन्च के समय OnePlus 10R के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 38,999 रुपये थी। लेकिन अमेजन पर यह 5G फोन मात्र 34,999 रुपये में मिल रहा है। यानी फोन अपने लॉन्च प्राइस से फ्लैट 4000 रुपये कम में मिल रहा है। फोन पर कूपन अप्लाई करके आप सीधे 7000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 3250 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। सभी ऑफर का लेना पर फोन की प्रभावी कीमत 24,749 रुपये रह जाएगी, यानी फोन को लॉन्च प्राइस से पूरे 14,250 रुपये कम में अपना बनाया जा सकता है! है ना कमाल की डील! इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए।

डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर: फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में हाइपर टच मोड, रीडिंग मोड, नाइट मोड, आई कंफर्ट और ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। इसे एंड्रॉयड 13 में अपडेट किया जा सकता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट से लैस है।

80W चार्जिंग सपोर्ट: रैम, स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग के हिसाब से तीन वेरिएंट- 8GB+128GB (80W, 5000mAh), 12GB+256GB (80W, 5000mAh) और 12GB+256GB (150W, 4500mAh) में आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 8GB रैम वेरिएंट में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।