कोटा। आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था तथा प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था के तत्वावधान में रविवार को रीको सामुदायिक भवन इन्द्रविहार पर 27वां अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में भगवान गिरीराज धरण की झांकी सजाई गई। जिसके दर्शनों के लोगों का तांता लगा रहा और जयकारों से आसमान गूंजता रहा।
भगवान गिरीराज धरण को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगाकर रिझाया। वहीं चावल, बाजरा, कढी, मिठाई, पुडी और चपाती का भोग भी लगाया गया। भोग में फाइंग बेल के पत्ते की कढी, बाजरा, पुआण की सब्जी, चावल, बैंगन के भरता समेत विभिन्न व्यंजन तैयार कराए गए थे।
अन्नकूट के दौरान नवनियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया। जिनमें आईएएस, आईपीएस, आरएएस, न्यायिक सेवा में नियुक्त अधिकारी भी शामिल थे। वहीं भामाशाह, वरिष्ठजनों तथा मेधावी छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर एमपी मीणा, डीवाई एसपी अंकित जेन, महेश गुप्ता अतिथि के रुप में शामिल थे। वहीं वैश्य समाज के 18 घटक समेत 54 विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
भजनों पर झूमे: भगवान गिर्राजधरण की महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा भी धार्मिक भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गईं। नन्हें बालकों ने ‘‘एक जरूरी काम कान्हा कहां मिलेंगे.. मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया…, माखन चोरी से, बृज की गौरी से…., श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन…., रामजी की निकली सवारी…., यमुना के तट पर जब नटखट बंशीवाले की बंशी बाजेगी….’’ सरीखे भजनों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए। कलाकारों ने भगवान गिर्राज धरण और अग्रसेन महाराज के भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर हुकुम मंगल, प्रकाशचंद्र गुप्ता, डॉ. आरबी गुप्ता, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. रेनू अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, रमेशचंद्र गुप्ता, विकास मंगल, दीपक बंसल, अमित सिंघल, अधिशासी अभियंता एमके गोयल, विधि सलाहकार राजीव अग्रवाल, समता आंदोलन के उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग, शंभू अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री केशव गुप्ता, अमित सिंघल, मनीष बंसल, श्रीनाथ मित्तल, डॉ अनिल अग्रवाल, मीता अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मदनलाल दलाल, मनोज सिंघल समेत कई लोग मौजूद रहे।