Stock Market: सेंसेक्स मामूली गिर कर 66,018 और निफ्टी 19,800 के करीब बंद

0
94

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार शेयर बाजार में सपाट कारोबार हुआ। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स दिनभर सुस्ती के साथ कारोबार करते दिखे और आखिरकार लाल निशान पर बंद हुए।

गुरुवार को सेंसेक्स 5.43 (0.00%) प्रतिशत टूटकर 66,017.81 पर जबकि निफ्टी 9.85 (0.05%) अंक कमजोर होकर 19,802.00 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में इस दौरान बैंकिंग, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।

इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 92 अंकों की बढ़त के साथ 66,023 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते कल यानी बुधवार करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया डॉलर के मुकाबले दो पैसे टूटकर 83.34 रुपये (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

टॉप 5 लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा टेक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.75 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में बंद हुए। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयर पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुए।