कोटा। त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाया भरतपुर गाड़ी सं 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, वातानुकूलित ट्री टियर 06 कोच, स्लीपर 08 कोच, 04 सामान्य कोच, 01 एसएलआरडी तथा 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय गाड़ी संख्या 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती के मध्य स्पेशल ट्रेन साबरमती से रविवार 19 नवम्बर एवं 26 नवम्बर को एवं दानापुर से सोमवार 20 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को चलेगी।
गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में साबरमती-दानापुर-साबरमती के मध्य मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड़, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर , अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपूर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।