श्रीवास्तव को फेडरल यूनिवर्सिटी डैटसन-मा नाइजीरिया से सब्बैटिकल प्रोफेसर का प्रस्ताव

0
60

कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को फेडरल यूनिवर्सिटी डैटसन-मा नाइजीरिया (Federal University Dutsinma Nigeria) के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में सब्बैटिकल प्रोफेसर (sabbatical professor) बनाए जाने का प्रस्ताव के लिए ऑफर प्रदान किया गया है | इस संबंध में डॉ. दीपक से सहमति चाही गई है।

इसके जरिये डॉ. श्रीवास्तव बतौर विजिटिंग प्रोफेसर इस विश्वविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अध्यापन करवा सकेंगे। गौरतलब है कि डॉ. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे कई विदेशी छात्र शोध कर चुके हैं। संभवत: यह देश के पहले सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष हैं जिन्हें यह अवसर प्रदान किया गया है |

इस नए पथ प्रदर्शक के रूप में, डॉ. श्रीवास्तव ने देश के पहले सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष के तौर पर इस अवसर को स्वीकार किया है, जिससे एक नया दृष्टिकोण मिलेगा और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।