राजपूत समाज ने भरी हुंकार, पीपल्दा से चैन सिंह राठौड़ को बनाएं उम्मीदवार

0
53

सर्व राजपूत समाज ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कोटा। विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजनीतिक दलों के साथ कई समाजों के लोग भी चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। अब सर्व राजपूत समाज कोटा जिला ने भी पीपल्दा सीट के लिए अपने समाज के प्रत्याशी के लिए हुंकार भरी है।

राजपूत समाज के प्रत्याशी व उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग को लेकर सरंक्षक भवानी सिंह सोलंकी छपावदा, शिवराज सिंह राठौड़, गोविंद सिंह तंवर, शिवराज सिंह गौड़, चंदेन सिंह के निर्देशन में सर्व राजपूत समाज जिला कोटा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राजपूत समाज के विभिन्न संगठन एक हैं। वे सभी पीपल्दा सीट पर राजपूत समाज का प्रत्याशी देखना चाहते हैं।

राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज से योग्य व कर्मठ जनसेवक को पीपल्दा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित करने की मांग की। समाज ने पीपल्दा सीट पर चैन सिंह राठौड़ को टिकट देने की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2009 से भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जनसेवा के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं । पीपल्दा क्षेत्र के किसान व निवासियों की समस्या के समाधान के लिए चैन सिंह राठौड़ सदैव उपस्थित रहे हैं।

वर्ष 2009 से 2014 तक अपने भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के कार्यकाल में 14 हजार किसानों को लाभ पहुंचाया। सहकार नेता के रूप में छवि रखने वाले चैन सिंह राठौड़ 2010 से 2015 में निदेशक व वर्तमान में कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष पर कार्यरत रहकर ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं । संगठन में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है। पीपल्दा क्षेत्र की जनता के बीच चैन सिंह राठौड़ एक परिचित चेहरा है। जनता का समर्थन व प्रेम उन्हे सदैव मिला है।

सर्व राजपूत समाज कोटा जिला ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को केम्प कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर पीपल्दा सीट पर राजपूत समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की। 17 राजपूत समाजो के अध्यक्षों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राजपूत समाज 36 कौमो को साथ लेकर चलता है। पीपल्दा विधानसभा की जनरल सीट पर एससीएसटी उम्मीदवार को टिकिट न दिया जाय। राजपूत समाज के योग्य व कर्मठ चैन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया जाय। हाड़ौती सम्भाग में तीन सीट राजपूत समाज को मिलती आई है। इस परम्परा का निर्वहन किया जाए।

यह संगठन उतरे समर्थन में
पीपल्दा सीट की मांग को लेकर भवानी सिंह छपावदा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान, जोधराज सिंह हाड़ा जिला क्षत्रिय महासभा राजस्थान, पदम सिंह राजावत भारतीय क्षत्रिय महासभा, तरूणा सोलंकी महिला मोर्चा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान, गोविंद सिंह तंवर राजपूत प्रताप सेवा समिति कोटा, शिवराज सिंह गौड़, शिवराज सिंह राठौड़ क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति (भीम राजपूत समिति), जसवंत सिंह बुवाना पूर्व प्रमुख क्षत्रिय युवक संघ कोटा, हेमलता सिंह गहलोत जय बाईसा राज राजपूताना, मीरा झाला भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा, शिवराज सिंह, दशरथ सिंह हाडा कंसुआ, डॉ. प्रो. गोपाल सिंह नरूका, मेघराज सिंह तंवर, चंदन सिंह, हेमलता चौहान राष्ट्रीय दहेज विरोधी राजपूत सेना कोटा, पीताम्बर आदिशाक्ति सहित कई राजपूत संगठन व प्रतिनिधियों ने पीपल्दा सीट पर चैन सिंह राठौड़ के नाम पर अपना समर्थन जता कर राजनीतिक पार्टी से टिकट देने की मांग की।