आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था का 28वां अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
कोटा। आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था एवं प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था द्वारा रविवार को रीको सामुदायिक भवन इन्द्र विहार पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हुकम मंगल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में भगवान बांके बिहारी की आकर्षक झांकी सजाई गई।
भगवान को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगाया गया। बांके बिहारी की महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा भी धार्मिक और राष्ट्रीय भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जयकारों से आसमान गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी को दिवाली और अन्नकूट की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहे और माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे, ऐसी सदैव कामना है।
समारोह में 167 आईएएस, आरएएस, मेडिकल में चयनित छात्रों समेत भामाशाह, वरिष्ठजनों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, ललित चित्तौड़ा, सुरेंद्र अग्रवाल, राजेश मित्तल, केशव गुप्ता, डॉ. आरके अग्रवाल, एएसपी तरुण सोमानी, राहुल गुप्ता, मुकेश जैन समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
इस अवसर पर घनश्याम गोयल, हुकमचन्द मंगल, कन्हैयालाल अग्रवाल, घनश्याम गोयल, विष्णु गोयल, महेन्द्र गोयल नर्वदा तरसेम गर्ग, महावीर प्रसाद जैन, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, विष्णु गर्ग, एसएन गर्ग, सुरेन्द्र मोहन मित्तल, डीपी बंसल, ओपी गुप्ता, राजेन्द्र जैन, एसआर हरिश गर्ग, राजेन्द्र जैन प्रिंसिपल, आरसी गुप्ता बैंक, रमेश गोयल हाड़ौती, डीपी गर्ग, एमके गोयल, एसके सिंघल, वीसी गोयल, मुकेश गर्ग, कमलेश गुप्ता, विजय कुमार बंसल, नवीन कुमार सिंघल, महेश गोयल, नरेन्द्र अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, सौरभ गर्ग, मुकेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, कमल गोयल, पुरूषोत्तम सिंघल, कृष्णानंद गर्ग, कुंज बिहारी सिंघल, मोहन मित्तल, सोहन मित्तल, सुरेन्द्र अग्रवाल, आरडी अग्रवाल, डॉ. आरके राजवंशी, महेन्द्र गर्ग, आरएन मित्तल, गिरिराज गोयल, रवि अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विकास मंगल, राजकमल ऐरन, रमेशचन्द गुप्ता (खंडेलवाल), गिरिराज प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र मोहन गुप्ता, पुरूषोत्तम चित्तौड़ा, रवि खंडेलवाल, सुरेश नाटाणी, श्याम माहेश्वरी पदम जैन, महावीर माहेश्वरी, रमेश खंडेलवाल, डीके गुप्ता, दिनेश पनवाड़, वीके विजय, राजेश जसोरिया, रमेश कुमार वेद, किशन कुमार गुप्ता, बद्रीप्रसाद गुप्ता, वीके पोरवाल, गिरिराज गुप्ता, टीसी चित्तौड़ा, राजेन्द्र गुप्ता पवन कुमार जैन, मनोज गुप्ता, नरसिंह चित्तौड़ा, हेमराज गुप्ता उपस्थित रहे।
56 प्रकार की तरकारी का भोग लगाया
भगवान बांके बिहारी को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगाया। वहीं चावल, बाजरा, कढी, मिठाई, पुडी और चपाती का भोग भी लगाया गया। भोग में कढी, रामबाजरा, पुआण की सब्जी, कृष्ण चावल, देवता भरता समेत विभिन्न व्यंजन तैयार कराए गए थे।