कोटा नागरिक सहकारी बैंक ने प्रायोरिटी सेक्टर में 30.82 करोड के ऋण मंजूर किए

0
115

कोटा। Bank Loan Committee Meeting: कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा ऋण कमेटी की बैठक रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों को ऋण वितरण पर समीक्षा की गई। ऋण बैठक में 389 सदस्यों को लगभग 30.82 करोड रुपए के प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण स्वीकृति किए गए।

बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिसूचना के अनुसार गरीब तबकों, कमजोर वर्गों तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों पर सकरात्मक प्रभाव के लिए कोटा नागरिक सहकारी बैंक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों (Priority Sector) को ऋण देने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में बैंक ने 30 करोड 82 लाख रुपए के ऋण वितरित किए हैं। यह ऋण मकान निर्माण, मकान मरम्मत व बंधक ऋणों के रूप में वितरित किया गया है।

बिरला ने बताया कि भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक मुख्य रूप से देश की मूलभूत ज़रूरतों के विकास के लिये महत्वपूर्ण मानती है और जो सेक्टर आर्थिक रूप से कमजोर होत है उन्हें प्राथमिकता से ऋण दिया जाता है। इनमें विभिन्न तरह के ऋण जैसे गृह ऋण, सीसी लिमिट, स्वदेशी उद्यम, शिक्षा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, शिक्षा, आवास व नवीकरणीय कार्य आदि सेक्टर शामिल हैं।

बिरला ने कहा कि बैंक ने अपने ऋणों को अधिकतम प्रायोरिटी सेक्टर (Priority Sector) पर करने का लक्ष्य बनाया है। उसी क्रम में यह ऋण वितरण किया गया है। संचालक मण्डल की बैठक में संचालक महेंद्र कुमार, सुरेश काबरा, राकेश जैन,अशोक कुमार मीणा उपस्थित रहे।