माहेश्वरी समाज के डांडिया में जमकर थिरके समाजबंधु
कोटा। Dandiya: पारम्परिक परिवेश में सजे धजे युवा, गुजराती रंग में रंगा माहौल, डीजे पर बजते माता रानी के भजन और उस पर डांडिया खडकाते माहेश्वरी समाज के लोगों का दृश्य सभी को मोहित कर गया। इस दौरान सनातन संस्कृति को मन में संजोए देशप्रेम का संदेश भी दिया गया।
जैसे ही केसरिया रंग तने लाग्यो ना गरबा…,पंखिड़ा रे उड़ने जाजे पावागढ़ रे …, के गीत बजे तो माहौल में जोश और मस्ती छा गई। दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन बुधवार को श्री माहेश्वरी समाज कोटा से संबद्ध श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी एवं माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बूंदी रोड स्थित एक फार्म हाउस पर किया गया।
अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा एवं सचिव बृज गोपाल भराड़िया ने बताया कि दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मिनी किड्स और वरिष्ठ नागरिक के डांडिया आयोजित होंगे। बुधवार को डांडिया का आगाज माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश बिरला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व शक्ति की भक्ति के साथ संस्कृति से जोड़ता है। इसके साथ ही डांडिया और गरवा नई उर्जा का संचार करता है।
समाज के वरिष्ठजनों का किया सम्मान
माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी की अध्यक्ष कल्पना लड्ढा एवं सचिव अंकिता पनवाड ने बताया कि इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजन का सम्मान किया गया। राजेश बिरला ने सभी को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन लेने की बात कही। अध्यक्ष कल्पना लड्डा एवं सचिव अंकिता ने बताया कि महिला पुरुष परिधान पारंपरिक गरबा पोशाक के साथ डांडिया होगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ग के लिए बेस्ट ड्रेस एवं बेस्ट डांस के लिए आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।