घर-घर अग्रसेन, हर घर अग्रसेन अभियान में महाराजा की प्रतिमा वितरित की

0
93

कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप की ओर से घर घर अग्रसेन हर घर अग्रसेन अभियान के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का वितरण किया गया। अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि इस साल संस्था द्वारा एक नई शुरुआत की गई थी।

घर और दुकान की पहचान करके कुलगुरु महाराजा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा व तस्वीर को घर व दुकान में विराजित करने का आग्रह किया गया। जिससे अग्रसेन जयन्ती पर अपने घरों में पूजन कर सके। इस अवसर पर चेयरमैन संजय गोयल, संभागीय अध्यक्ष परमानन्द गर्ग, सपना गोयल, रेणु गोयल, पुष्पा गर्ग, कमलेश गोयल उपस्थित थे।

सास बहु प्रतियोगिता में रेणु -सपना गोयल की जोड़ी प्रथम
महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा अग्र सप्ताह के तहत शुक्रवार को मेहंदी लगाओ, अग्रसेन सजाओ समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संभागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में चन्द्रकला, ज्योति, चांदनी, रूचि अग्रवाल प्रथम रहीं। वहीं पूनम अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिलाध्यक्ष वर्षा गोयल के नेतृत्व में आयोजित सास-बहु की जोडी प्रतियोगिता में रेणु-सपना गोयल की जोडी प्रथम तथा उषा- धर्मवती की जोड़ी द्वितीय रही। अनिता अग्रवाल द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पुष्पा गर्ग प्रथम, माया अग्रवाल द्वितीय रही। इस मौके पर कमलेश, माया, मनोरमा, धर्मवती, रानी, चंद्रकला, राधा, सोना, मोनिका, ममता उपस्थित रहीं।