कोटा। Petrol Pump StrikeL पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 13 और 14 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी एवं सचिव अशोक गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। हड़ताल के दौरान आपतकालीन सेवाओं के लिए (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, सरकारी वाहन) पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वह सुबह 10 बजे से पहले अपनी गाड़ी में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि असुविधा से बच सकें। पेट्रोलियम एसोसिएशन का ये निर्णय सरकार और जनहित के लिए है, क्योंकि राज्य में जब ईंधन सस्ता मिलेगा तो सभी प्रदेश के उपभोक्ता अपने राज्य से ईंधन भरवायेंगे।
उनकी खर्च मे बचत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इसे छह माह के लिए करके देखे अंजाम सामने आ जाएँगे। हम सब राज्य की ख़ुशहाली के लिए संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनेक फ़ैसले जनहित में लिए हैं। वेट की विसंगति पर निर्णय लेकर आप राजस्थान के आम जन को राहत पहुंचाएं।