निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर, सेंसेक्स 308 अंक उछल कर 67,400 के पार

0
87

मुंबई। Stock Market Opend हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में मजबूत शुरुआत हुई। हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। मंगलवार को बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स में 300 अंकों का उछाल दिखा जबकि निफ्टी 20100 के लेवल को छू गया।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत की और 50 शेयरों वाला निफ्टी 20,110 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 67 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 9.20 बजे 308 अंकों की तेजी के साथ 67,434 पर और निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 20,071 अंकों पर कारोबार करता दिखा।

हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखने के कारण यह लाल निशान पर लौट गया। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 55.15 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,940.70 अंक और सेंसेक्स 110.90 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,016.17 अंक पर है।

सुबह 10 बजे तक NSE पर 182 शेयर तेजी के साथ और 1798 शेयर लाल निशान में थे। एनएसई पर ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, इन्फ्रा औक रियल्टी के साथ लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फार्मा इंडेक्स ही हरे निशान में है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयर बढ़त के साथ काम कर रहे हैं। एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, विप्रो, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, जेएसडब्लू और एचडीएफसी बैंक आदि के शेयर लाल निशान में है।