कोटा। इस्कॉन द्वारा सृष्टि के अधिपति भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य उत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस्कॉन कोटा के प्रभारी मायापुरी दास प्रभु ने बताया कि किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग प्रांगण में प्रातः 5:00 बजे से मंगल दर्शन होंगे 7:30 से 9:00 बजे तक श्रंगार उसके बाद माखन भोग के दर्शन होंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भगवान को 1000 तरह के भोग अर्पित किये जायेगें । 200 से अधिक भक्तों द्वारा भगवान का मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया जायेगा। आनन्दमयी वातावरण में लगातार संर्कीतन होगा।
युवाओं द्वारा कृष्ण लीलाओं पर नाटक का मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता के श्लोकों का सामूहिक पठन, बच्चों के लिए अलग से किडस जोन और प्रतियोगिताएं रखी गई है। छात्रों के लिए आयोजित श्लोक गायन, भजन गायन, संर्कीतन व आध्यात्मिक ज्ञान के लिए आयोजित प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण भी किये जायेंगे। कार्यक्रम स्थल की फूलों से विशेष सजावट की जाएगी।