तीन दिवसीय आरसीके बॉक्स क्रिकेट लीग आज से, टी शर्ट का विमोचन किया

0
68

कोटा। RCK Box Cricket League: रोटरी क्लब कोटा द्वारा क्लियरिटी फर्नीचर आरसीके बॉक्स क्रिकेट लीग का तीन दिवासीय आयोजन 19 अगस्त को होगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रवि गोयल ने बताया कि कोटा की पहली बार इतनी बड़ी लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पुरुषों की 6 टीमें और महिलाओं की 2 टीमें अपना दम ख़म दिखाएंगी।

क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि महिलाओं एवं पुरुषों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि शुक्रवार को क्लब परिसर में सभी खिलाडियों की टीशर्ट्स की विधिवत लांच किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी, सचिव दीपक मेहता सभी टीमों के कप्तान उपस्थित थे। टीम के फ़्रेंचाइजर संदीप कोठारी, पीयूष शर्मा, किशन कुमार पारेता, तनुज तलरेजा, शशांक मित्तल, नितिन गुप्ता, अमन जैन, उमेश गोयल भी उपस्थित थे। 

आरसीके वारियर्स के कप्तान कमलदीप सिंह, आरसीके स्ट्राइकर के कप्तान पीयूष शर्मा, आरसीके टाइटन्स के कप्तान उत्सव बड़जातिया, आरसीके लायंस के कप्तान कपिल अग्रवाल, आरसीके नाइट्स के कप्तान कपिल जैन, आरसीके लीजेंड्स के कप्तान टीके सोमानी, अमन रॉयल्स के कप्तान विभूति जैन, कलाकुंज एन्जिल्स के कप्तान मीना कंवर भी उपस्थित रही।