सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 65,323 और निफ्टी 19,500 से नीचे बंद

0
88

मुंबई। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 365.53 अंक गिरकर 65,322.65 और निफ्टी 114.80 अंक फिसल कर 19,428.30 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 342 अंक गिरकर 44,199 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 39 अंक गिरकर 30,429 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 108 अंक गिरकर 35,290 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और एचयूएल गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए। इंडिविजुअल स्टॉक्स में, इंडियन ओवरसीज बैंक 13% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक ने बताया कि केयर रेटिंग्स ने बैंक के 10,000 करोड़ करोड़ रुपये के प्रस्तावित जमा प्रमाणपत्र को A1+ (ए वन प्लस) की नई रेटिंग दी है। इसके बाद कंपनी शेयरों में मजबूती दिखी।

सेंसेक्स के टॉप गेनर एवं लूजर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एचसीएल टेक, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई, M&M और LTIMindtree टॉप गेनर रहे। वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, डीविस लैब, एसबीआई लाइफ, यूपीएल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सन फॉर्मा, बीपीसीएल के शेयर टॉप लूजर रहे।