नई दिल्ली। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने कंफर्म किया है कि वह 3 अगस्त को Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन कंपनी के होम मार्केट चीन में पेश किया जाएगा।
Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फोन के लॉन्च को कंफर्म करते हुए कंपनी ने बताया कि MediaTek और Pixelworks लॉन्च इवेंट के स्पेशल गेस्ट होंगे।
Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है। यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 9200+ SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यह चिपसेट फिलहाल MediaTek का फ्लैगशिप SoC है।
रिपोर्ट्स की माने तो Redmi K60 Ultra में स्पेशल डिस्प्ले चिप दिया जा सकता है। इस चिप के जरिए कंपनी फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को और बेहतर करेगी। संभव है कि यह डिस्प्ले चिप रेडमी ने Pixelworks के साथ मिलकर तैयार की हो।
Redmi K60 Ultra फीचर्स
रेडमी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह Xiaomi 13T Pro का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। शाओमी का यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी के अपकमिंग फोन में 6.67-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है, जो कर्व एज और पंच होल कटआउट के साथ आएगा।
Redmi के अपकमिंग K60 Ultra स्मार्टफोन को Geekbench में 16GB रैम के साथ स्पॉट किया जा चुका है। संभव है कि फोन 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। रेडमी का यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करेगा।
फास्ट चार्जिंग: 3C सर्टिफिकेशन से इस फोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। फोन में 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।
कैमरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। संभव है कि तीसरा कैमरा सेंसर माइक्रो या टेलीफोटो सेंसर हो सकता है।