भावी पीढ़ियों के लिए अपनी जीवनशैली को प्रकृति के अनुरूप बनाएं: बिरला

0
64

लोक सभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ

कोटा। Plantation Campaign In Kota: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से बुधवार को कोटावासियों ने शहर को हराभरा बनाने का भगीरथी संकल्प लिया। स्पीकर बिरला की पहल पर चलाए जा रहे पौधारोपण महा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आंवली-रोजड़ी स्थित नगर वन में 175 से अधिक सामाजिक संगठन, प्रबुद्धजन और आमजन जुटे और पौधे रोपकर प्रकृति के संरक्षण का संदेश देशभर में पहुंचाया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि प्रकृति संरक्षण समय की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती का स्थायी समाधान धरती को हरा-भरा बनाकर ही संभव है। हम सभी एक पौधा अवश्य लगाएं, परिवार के सदस्य के रूप में उसे सहेजें और वृक्ष बनने तक संरक्षण करें।

बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमें प्रकृति अनुकूल जीवन अपनाने का संदेश दिया है। हमारे विचार, चिंतन और कर्म में पर्यावरण संरक्षण का भाव होना चाहिए। हम प्लास्टिक तथा ऐसी सभी वस्तुओं का उपयोग हतोत्साहित करें जो प्रकृति को नुकसान पहुंचाती हैं। हम ऐसी कार्यशैली अपनाएं जो हमें प्रकृति को सहेजने में सहयोग करते हुए उन्नति के पथ पर ले जाए।

बच्चों को पौधा लगाना भी सिखाएं
बिरला ने कहा कि ऐतिहासिक काल से भारत में प्रकृति, जल, अग्नि, वायु, धरा आदि की पूजा हो रही है। भारत सदैव से ही प्रकृति-पूजक लोगों का देश रहा है। प्रकृति पूजन की भारत की संस्कृति के बीज हमें भावी पीढ़ी के मन में भी बोने होंगे। हम जिस तरह बच्चों को कम्प्यूटर और नई तकनीक सीखने को प्रेरित करते हैं, उसी तरह उन्हें पौधा लगाने और उनके संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करें।

पौधारोपण को लेकर दिखा उत्साह
नगर वन में पौधारोपण को लेकर सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। पौधे लगाने पर उसके प्रति अपनत्व की भावना स्पष्ट दृष्टिगत हो रही थी। स्पीकर बिरला ने भी इसकी सराहना करते हुए कि सही सामूहिकता हमें जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों के समाधान की दिशा में वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है।

वृक्ष हमें प्राण देते हैं, उनका उपकार मानें
रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि वृक्षों के कारण हमें ऑक्सिजन मिलता है, वर्षा होती है, औषधियां मिलती हैं। वृक्ष हमें सिर्फ देते हैं, फिर भी हम इनकी चिंता नहीं करते, यह गलत है। हमें वृक्षों का उपकार मानकर उन्हें सहेजने की संस्कृति अपनानी होगी।

पर्यावरण क्षरण से आती है आपदाएं
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि आज पर्यावरण क्षरण के कारण दुनिया को अनेक प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। भावी पीढ़ियों के लिए हमें पर्यावरण को सहेजना होगा।

जागरूक होने की जरूरत
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि पौधारोपण को लेकर हमें विशेष रूप से जागरूक होने की आवश्यकता है। हमें ऐसे पौधे लगाएं जो भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने में भी योगदान दें।

स्पीकर बिरला का किया स्वागत: आंवली रोजड़ी क्षेत्र में नगर वन परिसर जाते समय समय रास्ते में सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान डेयरी चेयरमेन चैन सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जिन्दल, कैलाश गौत्तम, धर्मेन्द्र सिंह हाड़ा, श्याम शर्मा, अनिल भड़ाना, कविता पचवारिया दिलिप शर्मा ,नितिन धारवाल, हशरू पठान, बजरंग सिंह रणबंका, भानू प्रताप गौड़, शुभम विजय, संदीप अग्रवाल, भगवान सिंह चौहान, सुशील मोदी व मुन्नालाल गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

यह भी रहे उपस्थित:कार्यक्रम में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी रामबाबू सोनी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी और लव शर्मा, पार्षद योगेंद्र खींची, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा. संगीता सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक दिनेश विजय, भूवनेश गुप्ता, विकास शर्मा, विशाल शर्मा, राकेश जैन, जिला वन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

यह संस्थाएं बनी सहभागी: कार्यक्रम सहसंयोजक दिनेश विजय व भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई संस्थाओं ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में अपना बल्ड बैंक, एमबी इंटरनेशनल स्कूल, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, लॉयंस क्लब कोटा टेक्नो, लॉयंस क्लब साउथ, लॉयंस क्लब मेन, स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी, स्वास्थ्य सेवा संगठन, जेसीआई कोटा स्टार, रोटरी क्लब राउंड टाउन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, एलबीएस ग्रुप, शिव ज्योति ग्रुप, एमडी मिशन, लॉर्ड कृष्णा, सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप, खंडेलवाल समाज, पोरवाल युथ क्लब, पोरवाल युथ संघ, एसबीआई पेंशनर्स, विजयवर्गीय नवयुवक मंडल, वैश्य समाज, चित्तौड़ा समाज, श्री सत्य साईं सेवा समिति, पोरवाल वरिष्ठ युवा फोरम, क्षत्रिय सनातन क्रिकेट क्लब, मोदी लॉ कॉलेज, तिलक स्कूल, मेड़तवाल समाज, ओम कोठारी इंस्टीट्यूट, अकलंक लॉ कॉलेज , शिशु भारती सी सै स्कूल, लॉर्ड बुद्धा, मेडिकल कॉलेज कोटा, जेसीआई, गायत्री शक्ती पीठ, स्काउट गाइड संगठन, सकल दिगम्बर जैन समाज, नालंदा एकेडमी, बीएएन एकडमी, अरिहंत स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल सहित 175 से अधिक संस्थाओं ने पौधारोपण किया।