Motorola Edge 40 स्मार्टफोन 23 मई को भारत में लॉन्च होगा, जानिए फीचर्स

0
157

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला कंपनी का motorola edge 40 स्मार्टफोन 23 मई को भारत में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी के नए डिवाइस motorola edge 40 को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नई जानकारियां स्पॉट की गई हैं।

डिजाइन: फ्लिपकार्ट पर रिलीज किए गए कंपनी के ऑफिशियल टीजर की मानें तो कंपनी अपने नए डिवाइस motorola edge 40 को स्लिम लुक डिजाइन के साथ लाने जा रही है। बता दें भारतीय यूजर्स को लिए मोटोरोला का यह Edge 40 series का पहला डिवाइस होगा। भारत से पहले कंपनी अपने नए डिवाइस को यूरोपीय बाजारों के लिए बीते महीने ही पेश कर चुकी है।

डिस्प्ले: motorola edge 40 की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने ऑफिशियल टीजर में फोन की कुछ खूबियों को लिस्ट किया है। स्लिम लुक के अलावा, नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 SoC चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। डिस्प्ले की बात करें तो motorola edge 40 में यूजर को 3डी कर्व्ड डिस्प्ले 144 हर्ट्ज रिफ्रेट रेट के साथ पेश की जाएगी।

कैमरा: फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। खास बात ये है कि मोटोरोला का नया डिवाइस 68 वॉट चार्जर के साथ 10 मिनट में चार्ज होने के दावे के साथ लाया जा रहा है। फोन में 4400mAh की बैटरी दी जा रही है। फोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।

कलर ऑप्शन: motorola edge 40 यूजर्स के लिए तीन कलर ऑप्शन Nebula Green, Eclipse Black, और Lunar Blue में लाया जा रहा है। फोन को मेटल फ्रेम और लेदर बैक पैनल के साथ लाया जा रहा है। भारतीय बाजारों के लिए कंपनी का नया स्मार्टफोन IP68 rating के साथ लाया जा रहा है।