हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 62,360 पर और निफ्टी 18,400 के पार

0
106

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को हरे निशान पर खुले। दोनों मुख्य सूचकांक सपाट कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 14.68 अंक बढ़कर 62,360 अंक और निफ्टी 11.55 अंक बढ़कर 18,410 अंक पर था।

सुबह 10 बजे एनएसई पर 1447 शेयर बढ़त के साथ 476 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। एनएसई में ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमजीसी, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में खरीदारी है, जबकि फिन सर्विस और मीडिया इंडेक्स पर दबाव देखा गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में बजाजा फिनसर्व, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एसबीआई, टीसीएस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, रिलायंस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर तेजी के साथ खुले थे। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर दबाव के साथ खुले थे।

वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में मिल-जुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, ताइवान और सियोल के बाजार में हरे निशान में कारोबार हो रहा है, जबकि बैंकॉक और जर्काता के शेयर बाजार लाल निशान में है।अमेरिका के बाजार सोमवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 डॉलर प्रति बैरल और 0.48 प्रतिशत बढ़कर 75.59 डॉलर प्रति बैरल है।