BMW X3 M40i xDrive SUV सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च

0
81

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में M बैजिंग वाली X3 एसयूवी लॉन्च कर दी है। BMW ने भारत में X3 M40i xDrive SUV को गुरुवार को 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

यह पहली बार है, जब जर्मन ऑटो दिग्गज M बैजिंग के साथ X3 SUV पेश कर रही है। SUV को भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए बेचा जाएगा। कार निर्माता ने BMW X3 M40i xDrive SUV के लिए पिछले महीने 5 लाख रुपये में बुकिंग शुरू की थी।

इंजन पावरट्रेन: X3 M40i xDrive SUV भारत में जर्मन कार निर्माता द्वारा पेश किए जाने वाले सबसे पावरफुल मॉडलों में से एक है। X3 SUV का M वैरिएंट 3.0-लीटर इनलाइन 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आएगा, जो मैक्सिमम 360hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। ऑल-व्हील ड्राइव SUV 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

टॉप स्पीड: इस एसयूवी के टॉप स्पीड की बात करें तो यह सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। X3 M एडिशन 250 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है।

फीचर्स: BMW X3 M एडिशन SUV को एडेप्टिव M सस्पेंशन, M स्पोर्ट डिफरेंशियल और M स्पोर्ट ब्रेक जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। SUV 20-इंच M लाइट अलॉय व्हील्स के सेट के साथ आएगी। यह एसयूवी विंडो, रूफ रेल्स, फ्रेम और किडनी ग्रिल पर हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ आएगी।

कलर ऑप्शन: X3 SUV का M एडिशन दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इनमें ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर शामिल हैं। एसयूवी के इंटीरियर में ब्लैक में एक्सक्लूसिव सेंसटेक परफोरेटेड अपहोल्स्ट्री होगी।

सेफ्टी फीचर्स: इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बीएमडब्ल्यू X3 एसयूवी का M वैरिएंट 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल समेत डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इम्मोबिलाइज़र के साथ आएगी। कुछ पैसिव सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर अटेंशन असिस्टेंस और क्रैश सेंसर भी शामिल हैं।